ट्रेनों के अंदर किन्नर कर रहे अवैध वसूली, यात्रियों ने किया अभद्रता का आरोप

REPORT-KULDEEP AWASTHI/JHANSI

उत्तर मध्य रेलवे का झांसी मंडल में दिनों ट्रेनों में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का आरोप है कि किन्नर उनसे जबरन पैसे मांगते हैं ना देने पर अभद्रता करते हैं.

झाँसी

ट्रेनों के अंदर अवैध वसूली की जा रही है और रेल प्रशासन शिकायत का इंतजार कर रहा है.

रेल यात्रा करने वाले मुसाफिर  अलग-अलग इलाकों का सफर करते हैं.जाहिर सी बात है यात्रा के दौरान किन्नर पैसे मांगते हैं ₹10 ₹20 ₹50 की दर से पैसे लिए जाते हैं.

ना देने पर अभद्रता की जाती है. अब यात्री पैसे देकर इज्जत बचाने में ही अपनी भलाई समझते हैं.

हाथरस में पड़ोसी के घर में मिला मासूम का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

थाने जाकर शिकायत करें और अज्ञात के नाम शिकायत दर्ज कराना यात्रियों को भारी पड़ता है और जीआरपी तब कार्यवाही करेगी जब शिकायत हो जाए. हालांकि जीआरपी थानाध्यक्ष अजीत कुमार जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दे रहे हैं.

LIVE TV