युवाओं को ट्रेनिंग देकर प्लेसमेंट के तहत रोजगार दिलाना मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की नई मुहीम

रिपोर्ट- र्चन्द्रप्रकाश सिन्हा

धमतरी/छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ सरकार युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना प्रारंभ किया है. जिनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में रहने वाले युवा -युवतियों को कौशल विकास योजना से ट्रेनिंग देकर प्लेसमेंट के तहत रोजगार दिलाना.

ट्रेनिंग देकर प्लेसमेंट

लेकिन धमतरी जिलें में कौशल विकास योजना के नाम पर जमकर बंदरबांट किया जा रहा है. धमतरी जिलें मे यैसे कई वीटीपी सेंटर है जो लोगों को रोजगार दिलाने के बहाने अपने झोली भरने में लगें है.

आज जो मामला सामने आया है वो कुरूद विकास खंड के नगर पंचायत भखारा क्षेत्र का है . जहां विद्या पीठ भठेली भखारा में राजमिस्त्री  का प्रशिक्षण लेने वालें 18 हितग्राहियों को ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र तो दिया गया है . लेकिन जो ट्रेनिंग के बाद 14 हजार से 15 हजार रूपया देना था वो नही दिया गया है . जिसके खिलाफ शिकायत लिए क्षेत्र के युवा महिला और पुरूष कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे.

 

 

LIVE TV