ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च होगा Nokia का ये धांसू फोन

नई दिल्ली। नोकिया स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी HMD Global आज अपना नया नोकिया हैंडसेट तायवान में लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक Nokia X71 जिसे Nokia 8.1 Plus भी कहा जाता है, लॉन्च किया जाएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा जिसका एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा।

आपको बता दें, Nokia X71 को पिछले हफ्ते गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई थी। इसके अलावा यह भी बताया गया था कि फोन में 6 जीबी रैम और एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा। यह फोन एंड्रॉइड वन के साथ पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, NokiaPowerUser की रिपोर्ट के आधार पर Nokia X71 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा।

4 अप्रैल को लांच होगा Samsung का पहला 5G स्मार्टफोन, देखें इसकी खासियत

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। यह FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

LIVE TV