ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों का  सिडकुल स्थित सरकारी पार्किंग के खिलाफ थाने में प्रदर्शन

रिपोर्ट संजय पुंडीर

हरिद्वार –भारी संख्या में ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों द्वारा आज हरिद्वार के सिडकुल थाने पहुंच सिडकुल स्थित सरकारी पार्किंग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और सिडकुल थाने में इन लोगों द्वारा सरकारी पार्किंग का संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की गई यही नहीं इन लोगों ने सिडकुल क्षेत्र में सरकारी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली और पैसे ना देने पर ट्रक चालकों के साथ मारपीट करने के आरोपी लगाए वही इन लोगों ने सिडकुल प्रशासन पर सरकारी पार्किंग के संचालकों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया।

ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों

ट्रांसपोर्टरो और ट्रक चालकों का आरोप है कि देर रात भी एक ट्रक चालक से सिडकुल स्थित ऑर्बिट फैक्ट्री के बाहर ट्रक खड़ा करने की ऐवज में सरकारी पार्किंग के संचालकों द्वारा पहले तो ₹500 पार्किंग शुल्क के नाम पर मांगा जाता है ट्रक चालक द्वारा शुल्क देने में विलंब करने पर सरकारी पार्किंग संचालकों द्वारा ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट और अभद्रता की जाती है।

जिसमें ट्रक चालक को गंभीर चोटे आई हैं सरकारी पार्किंग संचालकों द्वारा पार्किंग के नाम पर अवैध तरीके से वसूली की जाती है और ट्रक चालकों से मारपीट की जाती है। फैक्ट्री के बाहर बनी सर्विस रोड पर भी ट्रक खड़े करने पर पार्किंग शुल्क जबरन लिया जाता है सिडकुल प्रशासन भी इस मामले में सरकारी पार्किंग के संचालकों का संरक्षण कर रही है पूरे सिडकुल क्षेत्र में सड़कों पर की गाड़ी खड़ी करने के लिए अवैध तरीके से पार्किंग शुल्क लिया जाता है इस मामले में हमारी ओर से सिडकुल थाने में तहरीर दी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है।

ललितपुर में ओवरब्रिज निर्माण के दौरान क्रेन पलटने से आधा दर्जन मजदूर घायल, एक की दर्दनाक मौत

ट्रांसपोर्टरों और ट्रक चालकों द्वारा सिडकुल थाने पर किए गए प्रदर्शन के मामले में सीओ सदर आयुष अग्रवाल का कहना है कि रात के समय सूचना मिली थी कि पार्किंग को लेकर कुछ लोगी में विवाद हुआ है और आपस मे मारपीट की गई है मौके पर पुलिस बल को भेजकर मामले को शांत कराया गया था इस मामले में एक युवक को गंभीर चोटें आई थी जिसका रात के समय मेडिकल भी कराया गया है इस मामले में तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सिडकुल हरिद्वार का औद्योगिक क्षेत्र है और यहां से सैकड़ों की संख्या में रोजाना भारी और हल्के वाहनों का आवागमन होता रहता है ताजा मामला सामने आने पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी पार्किंग के नाम पर रोजाना कितनी मोटी रकम सरकारी पार्किंग के संचालकों द्वारा कमाई जाती होगी ट्रांसपोर्टरों का भी कहना है कि अगर वाहन पार्किंग में खड़ा होता है तो भी उनसे पार्किंग शुल्क लिया जाए आज इस मामले में इन लोगों ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है जहा इस मामले में सिडकुल प्रशासन अभी कुछ भी बोलने से इनकार करता है तो वही देखना होगा कि पुलिस द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।

 

LIVE TV