आज भारत आएंगे जूनियर ट्रम्प, व्यापार और विदेश नीति पर रहेगा जोर

नई दिल्ली: भारत अमेरिका सम्बन्धों को मोदी सरकार में नई ऊँचाइयाँ मिली हैं. बराक ओबामा के बाद अमेरिकी बागडोर सम्भालने वाले डोनाल्ड ट्रम्प ने सत्ता में कदम रखते ही भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूती देना शुरू कर दिया था. पिछले महीने एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रम्प स्वावलंबन के एक कार्यक्रम के लिए हैदराबाद पहुंची थी तो अब उनके बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर की बारी है.ट्रंप

विदेश नीति और व्यापार को समुचित दिशा देने का एजेंडा लिए जूनियर ट्रम्प अपने दौरे के लिए आज भारत पहुंचेंगे. ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के वाइस-डायरेक्टर अपनी पहली भारत यात्रा के लिए मंगलवार को पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: #PNBScam : केंद्र के समक्ष CVC ने दागा बड़ा सवाल, दिया 10 दिनों का अल्टीमेटम

एक हफ्ते की ट्रिप में ट्रंप जूनियर न केवल अपने लग्जरी रेजिडेंशल प्रोजेक्ट ट्रम्प टावर का प्रचार करेंगे बल्कि विदेश नीति पर स्पीच भी देंगे.व्यापार को बढ़ाने के अलावा ट्रंप जूनियर विदेश नीति पर भी अपने विचार रखेंगे.

शुक्रवार को होने वाली ग्लोबल बिजनेस समिट में ट्रंप जूनियर ‘रीशेपिंग इंडो-पैसिफिक टाइ्स’ विषय पर स्पीच देंगे. इस समिट में पीएम मोदी भी शामिल होंगे और वह ‘भविष्य के लिए भारत की तैयारी’ विषय पर स्पीच देंगे.

वह भारतीय निवेशकों और बिजनेस लीडर्स से कोलकाता, मुंबई, पुणे और गुरुग्राम में मुलाकात करेंगे. भारत दौरे से पहले ट्रंप जूनियर इसका प्रचार भी कर चुके हैं.

भारतीय अखबारों में ट्रंप जूनियर ने सोमवार को ऐड दिया जिसमें निवेशकों को ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के प्रॉजेक्ट से जुड़ने को आमंत्रित किया गया था साथ ही उन्हें ट्रंप जूनियर के साथ डिनर का न्योता भी ऐड के जरिए दिया गया है.

भारत के दौरे के बारे में ट्रंप जूनियर ने कहा था, ‘भारत एक बेहतरीन देश है, हमारे ब्रैंड ने कई सालों से यहां सफलता पाई है. यह ट्रिप हमारी अबतक की उपलब्धियों का सेलिब्रेशन है.

खबरों के मुताबिक ट्रंप टावर में कई यूनिट्स मार्केट रेट से 30 प्रतिशत से ज्यादा दामों पर हैं. ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का भारत सबसे बड़ा विदेशी मार्केट है मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में प्रॉजेक्ट्स पर काम जारी है.

यह भी पढ़ें: जेटली ने भारत-सऊदी संयुक्त आयोग सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की

अमेरिका में कुछ एक्सपर्ट्स ट्रंप जूनियर के भारत दौरे को हितों के टकराव के रूप में भी देख रहे हैं. ट्रंप टावर के बायर्स को राष्ट्रपति से मिलने का मौका जैसे ऑफर किए जाने की निंदा हो रही है साथ ही इसे हितों के टकराव के रूप में भी देखा  जा रहा है.

ट्रंप जूनियर अपनी निजी बिजनस ट्रिप पर विदेश नीति पर भाषण देंगे. यह मामले को और पेचीदा बना देता है.

LIVE TV