ट्रंप हैं खतरनाक, संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी ने की पुष्‍टि

संयुक्त राष्ट्र। ट्रंपकि यदि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमरीका के अगले राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से खतरनाक होंगे।

जीद राद अल-हुसैन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि ट्रंप की टिप्पणियां बहुत ही बेचैन और व्यथित करने वाली हैं। अमरीका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर जार्डन के प्रिंस अल-हुसैन ने कहा, यदि डोनाल्ड ट्रंप जो कुछ अब तक कह चुके हैं, उसके आधार पर चुने जाते हैं और जब तक उसमें बदलाव नहीं होता तो निसंदेह मेरा मानना है कि वह अंतरराष्ट्रीय नजरिए से खतरनाक होंगे।

मानवाधिकार प्रमुख ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि ‘लोकवादी और जनोत्तेजक नेता’ द्वारा जो खतरे उत्पन्न करने के आरोप लगाए गए हैं, उससे वह अपनी हाल की टिप्पणियों को नरम करने के बारे में योजना नहीं बना रहे।

एक चैनल की रपट के अनुसार, सितम्बर में हुसैन ने एक सुरक्षा सम्मेलन में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप जैसे राजनेता ने वे ही युक्तियां अपनाई हैं, जो कथित इस्लामिक स्टेट अपनाए हुए है।

LIVE TV