आईएस रोधी अभियान पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे ट्रंप

ट्रंपवाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह दो सप्ताह के भीतर आईएस रोधी अभियान को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेंगे। समाचार एजेंसी के मुताबिक, व्हाइट हाउस में कैबिनेट की एक बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, “हमें मध्य पूर्व में आईएस के खिलाफ अपनी लड़ाई में अपार सफलता मिली है, जहां हम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।”

ट्रंप ने कहा, “हम इस अभियान को लेकर दो सप्ताह के भीतर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेंगे और इसमें आपको ऐसे परिणामों के बारे में पता चलेगा जिन पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। अगर आप छह महीने पीछे मुड़कर देखें तो उस समय आप यकीन भी नहीं कर पाते कि यह संभव है।”

1 जुलाई से पहले खरीद लें नई कार, मिल रही लाखों की छूट

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि संवाददाता सम्मेलन में आईएस को हराने के लिए ट्रंप की योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी या महज उसके खिलाफ मिली ‘सफलता’ के बारे में बताया जाएगा।

LIVE TV