ट्रंप के बयान से अमेरिका में भूचाल, करोबारियों के छूटे पसीने, बन गए हैरान करने वाले हालात

ट्रंपओटावा। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी ऑटोमोटिव कंपनियों पर कर लगाने के बयान के बाद कनाडा के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गिरावट रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज-पुअर/टीएसएक्स कम्पोजिट सूचकांक सोमवार को 17.99 फीसदी अंकों यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,479.29 अंकों पर बंद हुआ।

ट्रंप ने सोमवार को जर्मनी के एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह अमेरिका में आयातित वाहनों पर 35 फीसदी कर लगाएंगे।

टीएसएक्स कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी समूह में सर्वाधिक 0.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कनाडा की दो प्रमुख वाहन कंपनी मैग्ना इंटरनेशनल इंक के शेयरों में 3.13 फीसदी और लिनामर कॉर्पोरेशन में 56.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

LIVE TV