ट्रंप-“डेलीगेट्स चुनने की प्रक्रिया बेहद घटिया है”

एजेंसी/donald-trump-070715-getty-ftr-usjpg_xcgoz1q5mnjn1v14mth50ppuj_56db35ce4446dवॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप ने डेलीगेट्स को चुनने की प्रक्रिया पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उनका कहना है कि डेलीगेट चयन संबंधी उनकी पार्टी के नियमों में ही भारी गड़बड़ी है। इस सप्ताह के अंत में उनके प्रतिद्धंद्धी टेड क्रूज को कोलाराडो के सबी 34 डेलीगेट का समर्थन मिलने के बाद ये बातें कही।

न्यूयार्क के अल्बेनी में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो मैं हैरान हूं। मैं लाखों मतों से आगे हूं, जिनका वे जिक्र तक नहीं करते, वे इनके बारे में बात भी नहीं करते।

वे डेलीगेट की बात करते हैं। डेलीगेट के समर्थन के मामले में भी मेरे पास सैकड़ों डेलीगेट की बढत है। यह ऐसी घटिया प्रणाली है जिसमें धांधली हो सकती है, यह घृणित है। इस घटिया प्रणाली को एक गैर राजनीतिक व्यक्ति ही कर सकता है। ट्रंप के इस बयान को पार्टी के आला नेतृत्व ने खारिज किया है।

रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष रीन्से प्रीबस ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह वही प्रक्रिया है, जिसका इस्तेमाल उन्होने चार वर्षो पूर्व किया था। कई राज्य कॉकस पद्धति का इस्तेमाल करते है, तो कई राज्य कन्वेंशन प्रणाली का। उन्होंने कहा कि नियमों को पहले की अच्छी तरह विकसित कर लिया गया है और प्राइमरी के लिए एक पारदर्शी प्रणाली अपनाई जा रही है।

LIVE TV