ट्रंप को रास नहीं आया राष्ट्रपति पद, पहले दुनिया ने की खिंचाई, अब बीवी ने किया…

ट्रंप के रिश्ते में खटासवाशिंगटन। अमेरिका के साथ पूरी दुनिया में झंडे गाड़ने की चाह रखने वाले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही देश हित में साहसिक और निर्भीक फैसले ले रहे हैं। लेकिन इन सबके इतर ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के सामने बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं। इसके पीछे ट्रंप के रिश्ते में खटास की आशंका जताई जा रही है। साथ ही इस अनबन के पीछे कहीं न कहीं ट्रंप के मनचले व्यवहार को वजह के तौर पर देखा जा रहा है। शायद यही वजह है कि राष्ट्रपति का पदभार संभालने के दो हफ्ते बाद भी मेलानिया राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाईट हाउस में रहने नहीं आई हैं।

ट्रंप के रिश्ते में खटास

ख़बरों के मुताबिक़ मेलानिया ने अभी तक व्हाइट हाउस में स्टाफ की टीम भी नहीं बनाई है। हालांकि, उन्होंने लिंडसे रिनॉल्ड्स नाम की एक कर्मचारी की भर्ती की है।

लिंडसे राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के चीफ ऑफ स्टाफ की सहायक होंगी। लिंडसे रिनॉल्ड्स ओहियो के बड़े बिजनेसमैन मर्कर रिनॉल्ड्स की डाउटर इन लॉ हैं। इनकी नियुक्ति की घोषणा बुधवार को शाम में की गई।

रिनॉल्ड्स इससे पहले भी व्हाइट हाउस को अपनी सेवा दे चुकी हैं। जब जॉर्ज डब्ल्यू बुश अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब रिनॉल्ड्स व्हाइट हाउस में तैनात थीं।

लिंडसे रिनॉल्ड्स को राजनीतिक दलों के लिए चंदा इकट्ठा करने और इवेंट मैनेजमेंट का 14 वर्षों का अनुभव प्राप्त है।

अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कर्मचारियों की नियुक्ति में देरी की बात कबूल की है।

उनके मुताबिक इस देरी की वजह से व्हाइट हाउस के टूर प्रोग्राम, स्टेट डिनर प्रोग्राम के अलावा कई पारंपरिक कार्यक्रमों में भी देरी हो सकती हैं।

एक बयान में मेलानिया ने कहा, “मैं एक साथ पेशेवर और उच्च अनुभवी लोगों की एक टीम बना रही हूं, जिसमें थोड़ा वक्त लगेगा।” बयान में कहा गया है, “मैं गतिशील और अग्रसोची लोगों की एक समूह बना रही हूं ताकि देश की बेहतरी के लिए वे मिलकर एकसाथ काम करें।”

ख़ास बात यह है कि मेलानिया ट्रंप डोनाल्ड के शपथ ग्रहण समारोह के बाद वॉशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में आयोजित प्रार्थना सभा के बाद से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में अब तक नहीं दिखी हैं।

इस बीच कई तरह की खबरें आईं कि वो व्हाइट हाउस में नहीं रहेंगी। हालांकि, उनकी प्रवक्ता ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है और उसे झूठ करार दिया है।

इसके बाद बुधवार की देर शाम तक मेलानिया के सीनियर एडवाइजर के तौर पर काम कर रहे स्टीफन विन्सटन ने साफ किया कि फर्स्ट लेडी जल्द ही व्हाइट हाउस आएंगी।

वहीं यह भी खबर है कि इस सप्ताह के अंत तक मेलानिया ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप मार-ओ-लागो में एकसाथ होंगे।

फिलहाल ट्रंप के साथ मेलानिया व्हाईट हाउस में रहने आएंगी या नहीं यह तो अभी संदेह में है। लेकिन अभी तक ट्रंप के साथ उनकी पत्नी का ना आना कहीं न कहीं ट्रंप के रिश्ते में खटास की ओर इशारा देता है।

LIVE TV