सर्वे : पहले सप्ताह में 36 फीसदी लोग ही ट्रंप के काम से खुश

ट्रंपवाशिंगटन। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लोग कितने खुश हैं, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान केवल 36 फीसदी लोगों ने ही उनके कार्यो को अपनी सहमति दी है। एक ताजा सर्वेक्षण में इसका खुलासा हुआ है।

क्यून्निपाएक यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को अपने एक ताजा सर्वेक्षण में इसका खुलासा करते हुए बताया कि 20 जनवरी को ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से लेकर 25 जनवरी तक 44 फीसदी लोग उनके कार्यो से खुश नहीं हैं, जबकि 19 फीसदी लोगों ने इस पर अपनी राय नहीं दी।

सर्वेक्षण में बताया गया है कि केवल चार फीसदी डेमोक्रेटिक मतदाता ही नए राष्ट्रपति के कार्यो से संतुष्ट हैं, जबकि 77 फीसदी डेमोक्रेटिक मतदाता उनके कार्यो से खुश नहीं हैं और 19 फीसदी लोग इसे लेकर दुविधा में हैं। यूनिवर्सिटी ने 1,190 पंजीकृत मतदाताओं पर यह सर्वेक्षण किया।

देश में ट्रंप अपनी रिपब्ल्किन पार्टी में पसंद किए जा रहे हैं। 81 फीसदी रिपब्लिकन मतदाता उनके कार्यो को पसंद करते हैं, जबकि तीन फीसदी मतदाता उनके कार्यो से संतुष्ट नहीं हैं। 15 फीसदी लोग इसे लेकर दुविधा में है।

सर्वेक्षण यह दर्शाता है कि 50 फीसदी लोगों का मानना है कि ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की तुलना में खराब राष्ट्रपति साबित होंगे, जबकि 37 फीसदी लोग यह समझते हैं कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने ट्रंप ओबामा की तुलना में एक अच्छे राष्ट्रपति साबित होंगे।

LIVE TV