बड़े नेता का दावा, ट्रंप की विवादित नीतियों से यूरोप होगा मजबूत

ट्रंप की विवादास्पद नीतियांवैलेटा| ऑस्ट्रिया के चांसलर क्रिस्चन केर्न ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विवादास्पद नीतियां यूरोपीय एकता व मजबूती के लिए सबक हो सकती हैं। यूरोपीय संघ के अनौचारिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए माल्टा की राजधानी वैलेटा में मौजूद केर्न ने कहा, “ट्रंप यूरोप के लिए चेतावनी हैं, उनकी नीतियों से सबक लेकर हमें फिर से यूरोप को एकजुट करने की दिशा में काम करना चाहिए।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, “हमारे पास इस (एकता) की पैरवी करने के लिए कई साझा कारण हैं।”

यह भी पढ़ें :- किसी लायक नहीं बचे केजरीवाल, ‘आप’ पर चुनाव आयोग करेगा ऐतिहासिक कार्रवाई, सबकुछ लुटेगा

यूरोपीय संघ का अनौपचारिक शिखर सम्मेलन शुक्रवार को माल्टा में होने जा रहा है। यह अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ की पहली बैठक है।

यह भी पढ़ें :- काम पूरा, बिछ गया जाल, पीएम मोदी से आँख मिलाने की फिराक में पाकिस्तान!

इसमें यूरोपीय संघ के नेता ब्रेक्सिट पर 23 जून, 2016 के जनमत संग्रह के बाद इस समूह के भविष्य पर चर्चा करेंगे। इसमें शरणार्थी संकट पर भी चर्चा की उम्मीद है।

LIVE TV