ट्रंप की आबे से मुलाकात, अमेरिका-जापान के इस समझौते की उम्मीद

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होने की उम्मीद जताई।

एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि बहुत कुछ मुकम्मल होगा। हमारे पास जापान के साथ बहुत अच्छा और दीर्घकालिक व्यापारिक समझौता करने का मौका है।”

अगले महीने जापान दौरे पर जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उस दौरे पर एक समझौता हो सकता है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह बहुत जल्दी हो सकता है। शायद, जब मैं वहां जाऊंगा तब वह समझौता हो। लेकिन यह बहुत अच्छे से चल रहा है, देखते हैं क्या होता है।”

ट्रंप ने मई के अंत में टोक्यो आने के आबे के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया।

जून में जापान के ओसाका में जी-20 सम्मेलन आयोजित होगा और आबे ने ट्रंप से इस सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ में कही ये बड़ी बात…

जापान अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

LIVE TV