टोल पर शुरू हुआ फास्टैग सिस्टम, लंबी लाइनो से मिलेगी मुक्ती

REPORT—ABHISHEK YADAV

लखनऊ- राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारों से मुक्ति दिलाने के लिए लाया गया फास्टेग सिस्टम आज सुबह 8:00 बजे से लागू हो गया अब हर टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन के जरिए फास्टैग से शुल्क काटा जाएगा जिससे अब टोल प्लाजा पर आने वाले वाहनों को लंबी कतारों में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

जी हां बात करें राजधानी के लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा निगोहा की जहां पर आज सुबह 8:00 बजे से फास्टैग सिस्टम लागू कर दिया गया यहां पर अभी सौ फ़ीसदी के बजाय अस्सी फीसदी टोल लेन पर ही इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन के जरिए फास्टैग से शुल्क काटा जा रहा है।

दुष्कर्म कर जिंदा जलाए जाने के मामले में समाजसेवी संगठन ने की फांसी मांग, सरकार के खिलाफ…

शेष बीस प्रतिशत लैन पर वाहन मैनुअल तरीके से टोल चुकाकर यात्रा करते नजर आए वहीं टोल मैनेजर ने लाइव टुडे से बताया कि बिना फास्टैग के ईटीसी लेन में घुसने वाले वाहनों से दोगुना टोल की वसूली की जा रही है।

LIVE TV