टोक्यो ओलेंपिक के लिए सीमा बिस्ला ने किया क्वालीफाई, भारत का मान बढ़ाने की तैयारी जारी

टोक्यो में एक बार फिर से ओलेंपिक का आयोजन होने वाला है जिसके लिए भारत से कई खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में सीमा बिस्ला ने भी टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है और इसी के साथ वह भारत की चौथी महिला पहलवान बन गई हैं जिसने विश्व ओलंपिक क्वालीफायर के 50 किलोवर्ग के फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं सुमित मलिक को घुटने की चोट के कारण फाइनल से पीछे हटकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा ।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महिला पहलवान सीमा बिस्ला ने यूरोपीय चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पोलैंड की अन्ना लुकासियाक को 2 . 1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जिसके बाद अब उनका सीधा मुकाबला इक्वाडोर की लूसिया यामिलेथ येपेज गुजमैन से होगा। इसी के साथ भारत की विनेश (53 किलो) , अंशु मलिक (57 किलो) और सोनम मलिक (62 किलो) ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं। खिलाड़ियों ने बताया कि भारत का मान बढ़ाने के लिए वह अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

LIVE TV