जुबान काटने की धमकी, फिल्म के सीन के बाद अब बदलेगा नाम

टॉयलेट एक प्रेम कथामुंबई : एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों फिल्म का मथुरा के संतों ने विरोध किया था. साथ ही डायरेक्टर की जुबान काटकर लाने वाले को ईनाम दिए जाने का ऐलान किया था. लेकिन इस विवाद में नया मोड़ आ गया है. अब फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का नाम बदला जाएगा. यह फैसला फिल्म के विरोध के बाद निर्माताओं ने लिया है.

टॉयलेट एक प्रेम कथा का विवाद

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग शुरू होने के साथ ही विवादों और विरोधों ने उनका हाथ थामा हो. उनमें से एक खिलाड़ी अक्षय की फिल्म भी शामिल हो गई है.

बीते दिनों फिल्म का मथुरा में विरोध हो रहा है. मथुरा के संतों ने ऐलान किया है कि जो इस फिल्म के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की ज़ुबान काटकर लाएगा, उसे एक करोड़ का इनाम मिलेगा.

फिल्म में मथुरा के गाँव बरसाना की कहानी को फिल्माया गया है. इस गाँव के लड़का–लड़की की शादी दिखाई गई है. जिसका इन संतों ने विरोध किया था.

संतो का मानना है कि फिल्म में बरसाना गाँव के लड़का-लड़की की शादी को दिखाकर लोगों की भावानाओं को ठेस पहुंचाई गई है. यह सब दिखाकर उनके गाँव की परंपरा तोड़ने का आरोप भी लगाया गया है. इस गाँव की परंपरा के मुताबिक़, दोनों गाँव के लड़का-लड़की आपस में शादी नहीं करते हैं. क्योंकि एक गांव श्री कृष्ण का है तो दूसरा राधा का है. फिल्म के इस सीन के बढ़ते विरोध के बाद ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ की टीम ने कहा था कि अब फिल्म में यह सीन नहीं दिखाया जाएगा.

 

LIVE TV