घायल टॉम क्रूज नहीं कर पा रहे एक्शन, रुकी ‘मिशन : इम्पॉसिबल 6’ की शूटिंग

टॉम क्रूजलंदन | लंदन में फिल्म ‘मिशन : इम्पॉसिबल 6’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए अभिनेता टॉम क्रूज के स्वस्थ होने तक फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि इसके चलते फिल्म निर्माण कार्य छह सप्ताह से लेकर तीन महीने तक रुक सकता है। पैरामाउंट पिक्चर्स और फिल्म से जुड़े विभिन्न सूत्रों के अनुसार, क्रूज पिछले साप्ताहांत फिल्म के लिए स्टंट करते हुए घायल हो गए थे। उनके टखने में चोट लगी है।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि वह इस सप्ताह डॉक्टर से मिलकर सलाह लेंगे, जिसके बाद ही स्टूडियो इस बात पर फैसला लेगा कि शूटिंग कितने समय के लिए रोकी जाएगी।

यह भी पढ़ें : ‘ऐनाबेल : क्रिएशन’ में तालिथा बेटमैन ने खुद किए स्टंट

पैरामाउंट के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “फिल्म ‘मिशन : इम्पॉसिबल 6’ की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए टॉम क्रूज के टखने में चोट लग गई। टॉम के पूरी तरह स्वस्थ होने तक फिल्म का निर्माण स्थगित कर दिया गया है। फिल्म 27 जुलाई, 2018 को रिलीज की जानी है और हम इस पर कायम हैं। टॉम ने आपके समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद दिया है। वह अगली गर्मियों में फिल्म पेश करना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें : बानी और गौहर को लगी जमाने की नजर, टूट गई बरसों पुरानी दोस्ती

वेरायटी डॉट कॉम के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि अगर अभी पोस्ट प्रोडक्शन के काम पर ध्यान दिया जाए और क्रूज के दृश्यों को अंत में फिल्माया जाए तो फिल्म समय पर पूरी हो सकती है।

LIVE TV