सिर्फ एक कदम से अमेरिका की टॉप रेटिंग में पहुंचे पीएम मोदी

 पीएम मोदीवाशिंगटन। अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाई साल पुरानी सरकार को टॉप रेटिंग दी है। अमेरिका ने कहा है कि कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार के रणनीतिक कदम काबिलेतारीफ है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करते हुए इसे भ्रष्टाचार और टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए एक ‘महत्वपूर्ण व जरूरी’ कदम बताया। टोनर ने बुधवार को दैनिक ब्रीफिंग के दौरान एक संवाददाता के सवाल के जवाब में कहा कि भारत सरकार ने यह कदम भ्रष्टाचार और कर चोरी से इकट्ठा किए गए अवैध धन पर लगाम लगाने के लिए उठाया है।

टोनर के अनुसार, “हम मानते हैं कि नोटबंदी का फैसला इस तरह के अवैध या गैर-कानूनी कार्यों के खिलाफ उठाया गया महत्वपूर्ण और जरूरी कदम है।”

उन्होंने हालांकि माना कि इस कदम से भारतीयों और भारत में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को थोड़ी असुविधा हुई है, लेकिन उन्होंने इस पर जोर दिया कि इस संदर्भ में ‘थोड़ा सामंजस्य बिठाने की जरूरत है।’

वह नोटबंदी के फैसले को पिछले ढाई वर्षों में मोदी सरकार द्वारा ‘काला धन के कारोबार’ को रोकने की दिशा में उठाए गए विभिन्न सुधारवादी कदमों के तौर पर देखते हैं।

LIVE TV