नहीं होना चाहते शर्मिंदा तो अपनाइए ‘टैप टू ट्रांसलेट’

टैप टू ट्रांसलेटआपको अंग्रेजी भाषा का कम ज्ञान है या आपको इंग्लिश बिल्कुल नहीं आती। कभी-कभी इंग्लिश का ज्ञान न होने की वजह से आपको शर्मिंदा होना पड़ता है, तो इस बात को अब अपने जहन से निकाल दीजिये, क्योंकि अब गूगल लेकर आ गया है सिर्फ आपके लिए अपना एक खास फीचर (टैप टू ट्रांसलेट)। इसकी मदद से आप न केवल अपने उन दोस्तों की बातों को समझ पायेंगे बल्कि उनके सवालों का जवाब उन्हीं की भाषा में दे भी पाएंगे।

टैप टू ट्रांसलेट : ऑफलाइन भी करेगा काम

गूगल ने अपना नया फीचर पेश किया है। यह नया फीचर है टैप टू ट्रांसलेट, अब कोई भी भाषा आपकी समझ से परे नहीं होगी, क्योंकि इस फीचर को आप हर एप में इस्तेमाल करते हैं।

तो यदि कभी दोस्त की लिखी इंग्लिश समझ न आए या किसी नए शहर, नए देश में भाषा की दिक्कत हो तो बस एक टैप से आपकी सारी मुश्किलें हल हो जाएंगी। गूगल का यह नया फीचर कमाल का है।

टैप टू ट्रांसलेट की मदद से आप किसी एप्लीकेशन को स्विच किए बिना अपने चैट, कमेंट, नोट्स और गानों के बोल को अपनी मनचाही भाषा में बदल सकते हैं।

इसके लिए आपके एप में ऊपर की ओर ‘टैप टू ट्रांसलेट’ का पॉपअप दिखाई पड़ेगा। इसकी मदद से आप टेक्स्ट को जिस भाषा में चाहें उसमें बदल सकेंगे।

गूगल ट्रांसलेट का यह फीचर ‘टैप टू ट्रांसलेट’ 103 भाषाओं पर काम करेगा। ये एप्लीकेशन एंड्रॉइड जेलीबीन 4.2 के साथ और इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

एक छोटे से ऑफलाइन पैकेज के तौर पर ‘टैप टू ट्रांसलेट’ एप iOS और एंड्रायड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध होगा।

गूगल, ‘टैप टू ट्रांसलेट’ को यूजर्स के लिए और भी बेहतर करने की कोशिश कर रहा है। गूगल ट्रांसलेट एप्लीकेशन के लिए यह अपडेट कुछ दिनों के अंदर ही आने वाला है।

इसी के साथ गूगल ट्रांसलेट iOS डिवाइस पर ऑफलाइन मोड पर भी काम करेगा। इस नए मोड से अब 52 भाषाओं में ऑफलाइन ट्रांसलेट किया जा सकेगा।

किसी भाषा के लिए पैकेज डाउनलोड करने के लिए सिर्फ उस भाषा के नाम के आगे बने ऐरो पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद ऑफलाइन रहकर भी ट्रांसलेशन किया जा सकेगा। यह भाषा पैकेज 25MB साइज़ का है।

 

LIVE TV