एक बार में 613 किलोमीटर तक ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक कार  

टेस्ला लेटेस्ट कारटेस्ला लेटेस्ट कार मॉडल S और X में 100 kWh की बैटरी लाने की तैयारी कर रही है। इन कारों में अभी फिलहाल 90 kWh की बैटरी इस्तेमाल की जा रही है। इस बैटरी के आने से यह कारें एक बार में 380 मील (613 किमी) की दूरी तय कर पाएंगी।

टेस्ला लेटेस्ट कार मॉडल

अब सोच रहें होंगे की इतनी पावरफुल बैटरी और दूरी में क्या संबंध है तो बता दें यह कारें फुल इलेक्ट्रिक हैं।

इन कार मॉडल को अभी कंपनी ने 100D और 100X नाम से डिनोट किया है। यह खुलासा इन कारों की लिस्टिंग से हुआ जहाँ इनके यह कोडनेम दिए गये थे।

दरअसल टेस्ला कंपनी को यूरोपियन बाजार में अपने मॉडल को उतारने के लिए पहले इनका रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।

इससे पहले इस बारे में पिछले महीने भी खबर आयी थी कि कंपनी ऐसी किसी कार को बाजार में उतारने की कोशिश में है जो 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक हो।

इसके अलावा इन कारों को चलाने में किसी ईंधन का इस्तेमाल ना किया जाए। इसके लिए उस वक्त कंपनी ने सिर्फ इमोजी के माध्यम से 100 की ओर इशारा किया था।

बाद में कंपनी के स्पोक्समैन ने इस बात का खुलासा किया कि इस पिक में कार के ऊपर 100 नंबर की ग्राफ्टिंग की गयी है जो सात प्रतिशत इलेक्ट्रोनिक की ओर इशारा है।

जानकारी के अनुसार मौजूदा मॉडल की कीमत करीब 97 लाख है अब नये मॉडल की कीमत कहाँ तक जाएगी इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा।

LIVE TV