#IndvBan : टेस्ट मैच में भारत के भोजनकाल तक 1/86 रन

भारतहैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट लोकेश राहुल (2) के रूप में गिरा। लोकेश को बांग्लादेश के गेंदबाज तस्किन अहमद ने आउट कर पवेलियन पहुंचाया।

भारत के लिए मुरली विजय (नाबाद 45) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 39) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का ‘फ्यूचर टूर प्रोग्राम’ अस्तित्व में आने के करीब 15 वर्ष बाद भारत पहली बार बांग्लादेश के साथ घरेलू धरती पर कोई अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय मैच खेल रहा है।

इस मैच में चोट से हाल ही में उबरे अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है, वहीं करुण नायर और जयंत यादव को टीम में जगह नहीं मिली।

LIVE TV