दूसरी दुनिया से जुड़े हैं इस टेलीफोन के तार, कराता है मरे हुए लोगों से बातें

टेलीफोन बूथनई दिल्ली| हर कोई यही चाहता है की वो कभी अपने प्रियजनों से दूर न हो. जापान में यही चाह लोगों को एक सफेद रंग के टेलीफोन बूथ तक खींच लाती है. उनका मानना है की वे इस टेलीफोन बूथ से अपने मरे हुए प्रियजनों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. यह बूथ जापान के पूर्वी भाग ओत्सुची शहर में प्रशांत महासागर के किनारे मौजूद है.

2015 में आई सुनामी के कारण 15 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. ओत्सुची शहर में काफी नुकसान हुआ था. लोगों ने अपने परिवारों को खोया था. इसके बाद इतारू सासाकी नाम के आदमी ने यह टेलीफोन बूथ लगवाया था. जिसमे एक पुराना गोल डायल वाला टेलीफोन रखा है, जो बंद रहता है. इसे ‘विंड फ़ोन’ नाम दिया गया है.

क्या है रहस्य?

इस बूथ की इतारू सासाकी नामक आदमी देखभाल करते है. सुनामी में उनके भाई की मौत हो गई थी. इसके बाद सासाकी ने अपने गार्डन में ये टेलीफोन बूथ लगवाया ताकि वो अपने भाई से बात कर सकें. धीरे-धीरे ये बात दूसरे इलाकों तक भी पहुंच गई. दूसरे लोग भी यहां अपने प्रियजनों से बात करने आने लगे. यहां तीन सालों में करीब दस हजार से ज्यादा लोग आ चुके है. ये बातचीत एकतरफ़ा होती है. लोगों को लगता है, इस एकतरफा बातचीत से उनका दिल हल्का हो जाता है. जो बात वो उनसे कहना चाहते हैं, या नहीं कह पाए, हो सकता है उन तक पहुंच जाए.

LIVE TV