टेलगो की ये पांच खूबियां तो बुलेट ट्रेन में भी नहीं

टेलगो ट्रेननई दिल्ली। स्पेन से लाई गयी टेलगो ट्रेन ने बुधवार को मथुरा-पलवल रूट पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से फर्राटा भरा। इसके साथ ही यह भारत में सर्वाधिक तेज गति से चलने वाली ट्रेन बन गई। सब कुछ ठीक रहा तो इसे जल्द ही भारतीय रेल के बेड़े में शामिल किया जायेगा।

टेलगो कोई आम ट्रेन नहीं है। अत्याधुनिक सुविधाओं इस ट्रेन में कई खासियतें हैं। आइये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में-

टेलगो की खास बातें

  • स्पेन की टेलगो कंपनी, भारत की पटरियों पर अपनी हल्की और तेज चलने वाली ट्रेनों को चलाएगी। टेलगो इस करार के तहत चलने वाली पहली ट्रेन है। इस काम के लिए कंपनी कोई भी पैसा नहीं लेगी।
  • यह ट्रेन हल्की होने की वजह से कम बिजली की खपत करती है और इससे रेलवे को बिजली बचाने में सफलता मिलेगी। यह ट्रेन 30 प्रतिशत तक बिजली बचाएगी।
  • टेलगो एकमात्र ऐसी ट्रेन है जो भारतीय पटरियों में बिना कोई बदलाव किये 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
  • यह ट्रेन अपने तीसरे टेस्ट के दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। ये टेस्ट मुंबई से दिल्ली के बीच होगा।
  • इस ट्रेन को स्पेन से भारत लाने तक का पूरा खर्चा और कस्टम चार्ज टेलगो कंपनी ही चुकाएगी।

बुलेट ट्रेन के लिए काम जारी

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ये ऐलान कर चुके हैं कि भारत में पहली बुलेट ट्रेन पर काम किया जा रहा है| ये ट्रेन 2023 में दौड़ने लगेगी| बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच की 508 किलोमीटर की दूरी करीब दो घंटे में पूरी करेगी। सामान्य गति 320 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी, जबकि अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

इस ट्रेन के लिए 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल गलियारे में समुद्र के नीचे 21 किलोमीटर की सुरंग भी बनाई जाएगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 97,636 करोड़ रुपए हैं, जिसके 81 प्रतिशत हिस्से का वित्त पोषण जापान से ऋण लेकर किया जाएगा।

LIVE TV