यूएस ओपन (Us open) में अंकिता रैना (Ankita raina) का जलवा बरकरार, रामकुमार रामानाथन (Ramkumar Ramanathan) बाहर

भारत की शीर्ष महिला टेनिसी खिलाड़ी अंकिता रैना (Ankita raina) ने यूएस ओपन क्वालिफायर के पहले दौर की बाधा पार कर ली। अंकिता ने अपने से 80 रैंक ऊपर की खिलाड़ी बेल्जियम की यालाइन बोनावेंचर (Ysaline Bonaventure) को मात दी. इस जीत के साथ ही भारत की इस स्टार खिलाड़ी के पास यूएस ओपन खेलने के लिए सुनहरा मौका भी मिल गया है.

बेल्जियम की नौवीं वरीयता प्राप्त यासलीन बोनावेंचुरे को 6-1,1-6, 6-2 से मात दी। उन्होंने इस खिलाड़ी को 2014 में भी क्ले कार्ट पर हराया था। अंकिता का दूसरे दौर में चेक गणराज्य की देनिया एल्लेरटोवा से सामना होगा। रामकुमार रामनाथन इटली के फिलिपो बालदी से 5-7, 6-7 से हार बाहर हो गए।

Ankita raina

अंकिता ने अपने से 80 रैंक ऊपर की खिलाड़ी बेल्जियम की यालाइन बोनावेंचर (Ysaline Bonaventure) को मात दी. इस जीत के साथ ही भारत की इस स्टार खिलाड़ी के पास यूएस ओपन खेलने के लिए सुनहरा मौका भी मिल गया है.

अंकिता ने बोनावेंचर को 6-1, 1-6, 6-2 से हराया. इस समय बोनावेंचर दुनिया की 114वें नंबर की खिलाड़ी है, जबकि अंकिता 194 नंबर की खिलाड़ी है. पहले दौरे में मुकाबला जीतने के बाद अंकिता के पास मुख्य दौर में जगह बनाने का मौका मिल गया है. लेकिन उससे पहले उन्हें दूसरे  और तीसरे  दौर की  बाधा को पार करना होगा. क्वालिफायर के दूसरे दौरे में अंकिता का मुकाबला चेक गणराज्य की डेनिसा एलर्टोवा से होगा. एलर्टोवा ने रूस की  रेसी ब्राइंमेइर को हराया.

जियो(JIO) देने वाला है DTH कंपनियों को बड़ा झटका, अब फ्री में मिलेगा 4K टीवी का मजा

अंकिता ने पहले राउंड में  बेल्जियम की यालाइन बोनावेंचर को  मात दी. भारत की इस टेनिस खिलाड़ी ने बोनावेंचर को गलतियां करने के लिए काफी मजबूर किया. अंकिता के दो डबल फाॅल्ट के मुकाबला बोनावेंचर ने पांच डबल फॉल्‍ट किए. पिछली बार अंकिता ने एशियन गेम्स के कारण यूएस ओपन में नहीं खेला था.

एशियन गेम्स में अंकिता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वहीं दूसरी ओर भारत के दूसरे नंबर के खिलाफ रामकुमार रामानाथन (Ramkumar Ramanathan) इटली के फ्लिपो से हारकर यूएस ओपन के क्वालीफाइंग के पहले ही दौरे से बाहर हो गए हैं.

LIVE TV