‘टेक्स्ट मैसेज’ के लिए गूगल लाया ये खास फीचर, मिलेंगी कई सुविधाएं

सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने मैसेज के लिए अपना स्पैम प्रोटेक्शन फीचर शुरू कर दिया है। कंपनी एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए इस फीचर पर पिछले छह महीने से काम कर रही थी। एंड्रॉयड पुलिस की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, गुप्त सूचनाओं की एक रिपोर्ट के आधार पर स्पैम प्रोटेक्शन फीचर अब लाइव होने वाला है।

कई उपयोगकर्ताओं को मैसेज खोलने के तुरंत बाद एक संकेत मिलता देखा गया, “नया। स्पैम प्रोटेक्शन।”

रिपोर्ट के अनुसार, “यह बदलाव सर्वर-साइड और सीमित समय के लिए प्रतीत हो रहा है, क्योंकि हमारी अपनी सहित अन्य डिवाइसेज, जिनका हमने परीक्षण किया है, पर यह अभी तक नहीं आया है। जब यह आपकी डिवाइस पर नहीं आया है तो आपको मैसेज लांच करते समय इससे मिलता-जुलता एक नोटिफिकेशन देखना चाहिए।”

एक बार आने के बाद उपयोगकर्ता ‘सेटिंग’ में और फिर ‘एडवांस्ड’ मीनू में जाकर यह फीचर डिसेबल कर सकता है।

स्पैम मैसेज के डाटा से सर्च इंजन की उपयोगकर्ताओं के लिए भविष्य के स्पैम तलाश करने की क्षमता बढ़ती है।

आयुष्मान ने कहा, कम उम्र में पेरेंट्स बनना है सही, जानें क्यों

इसी सप्ताह इससे पहले गूगल ने घोषणा की थी कि वह अपने मैसेज वेब एप को एंड्रॉयड डॉट कॉम से गूगल डॉट कॉम पर स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है। मैसेज वेब एप की सहायता से उपयोगकर्ताओं को किसी अन्य डिवाइस से अपने फोन पर एसएमएस/एमएमएस मैसेजों मैनेज करने की सुविधा मिलती है।

LIVE TV