T-20 में इस बल्लेबाज ने ठोंका डाला तिहरा शतक

नई दिल्ली। क्रिकेटर मोहित अहलावत ने मंगलवार को एक टी-20 मैच में 300 रन बना कर इतिहास रच डाला। इस कारनामे की बदौलत वो पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने किसी टी-20 मैच में 300 रन बनाए है।टी-20 मैच में 300 रन

मोहित दिल्ली के रहने वाले हैं, उन्होंने दिल्ली के ललिता पार्क में खेली जा रही एक स्थानीय फ्रेंड्स प्रीमियर लीग के एक मैच में मावी इलेवन की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया। उन्होंने 72 गेंदों में तिहरा शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होने 39 छक्के और 14 चौके जड़े। उनके 234 रन केवल  छक्कों की मदद से ही आए।

मोहित के तिहरे शतक की मदद से उनकी टीम मावी इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 416 रन बनाए। दिल्ली की ओर से खेलने वाले मोहित ने अब तक 3 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें वह केवल 5 रन बना सके हैं। उनकी इस तूफानी पारी के बाद आशा की जा रही है कि अगले रणजी सीजन में उनके बल्ले का कमाल देखने को मिलेगा।

मोहित का यें प्रदर्शन उस समय आया है, जब आईपीएल के लिए क्रिकेटरो की निलामी 20 अप्रैल को होने वाली है। मोहित ने भी आईपीएल के ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजा है, और उन्हे उम्मीद है कि उनके इस प्रदर्शन से उनको फायदा मिलेगा।

एक तरफ जहां वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने को बड़ी उपलब्धि माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में बड़े से बड़े खिलाड़ी तिहरा शतक नहीं बना पाते हैं। लेकिन टी-20 क्रिकेट में एक भारचीय बल्लेबाज ने तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।

मोहित दिल्ली की लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में अभ्यास करते हैं, इस एकेडमी से गौतम गंभीर और अमित मिश्रा जैसे बड़े अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं।

आपको बता दें कि, किसी  क्रिकेट लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। उन्होने आईपीएल मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 175 रन बनाए थे।

वहीं अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम है। उन्होंने इंग्लैड के बनाम एक पारी में 63 गेंदो पर 156 रन बनाए थे।

LIVE TV