ऋषभ पंत को मिली टीम इंडिया में जगह, टी20 से करेंगे बड़े करियर का आगाज़

टी-20 टीमदेहरादून: महेंद्र सिंह धोनी के वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ देने के बाद टीम इंडिया की कमान अब विराट कोहली के हाथों में है. टीम चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने विराट कोहली को कप्तानी सौंपने के साथ ही  टीम की घोषणा की. वहीँ इस बार उत्तराखण्ड के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत नए चेहरे के तौर पर टी-20 टीम में अपना स्थान बनाने के कामयाब साबित हुए हैं

आपको बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा.

टी-20 टीम में ऋषभ पंत

कौन हैं ऋषभ पंत

ऋषभ का जन्म 1997 में हरिद्वार में हुआ था. ये क्रिकेट को लेकर उनकी लगन ही थी कि अपनी पहचान बनाने और खेल को सीखने के लिए दर-दर भटके.लेकिन अपनी प्रतिभा और लगन से वो जल्द ही अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हो गए.

2015 में ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली की टीम के टीम के साथ की थी. उन्होंने प्रथम श्रेणी में खेलते हुए नेपाल के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक बनाया, फिर नामीबिया के खिलाफ शतक जड़ा और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसी दौरान आइपीएल की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में इन्हें 1.9 करोड़ रुपये में खरीद लिया जबकि उनका आधार मूल्य 10 लाख रुपये था.

यह इनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि थी.

ऋषभ रणजी ट्रॉफी सीजन में महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रनों की पारी खेलकर तीहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने.

पिछले साल नवंबर में इसी रणजी सीजन में इन्होने झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों पर शतक लगा कर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे.

 

LIVE TV