रात एक बजे हुआ टीवी एक्ट्रेस से धोखा, फेसबुक पर दिया सबूत

टीवी एक्ट्रेसमुंबई : बचपन में सभी ने नकली नोट से जरूर खेला होगा. नकली नोट से भले ही कोई चीज नहीं खरीद सकते थे. खेल का मजा दोगुना हो जाता था. खेल तक तो नकली नोट सही है. लेकिन असल जिंदगी में इन नोटों का इस्तेमाल ठगी कहलाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है जानी मानी टीवी एक्ट्रेस के साथ. टीवी की फेमस एक्ट्रेस मेघा चक्रबर्ती को एक ऑटोवाला 100 रुपए का नोट थमा कर चलता बना.

मेघा ने खुद के साथ हुई ठगी के बारे में फेसबुक पर बताया.

मेघा ने फेसबुक पर इस नोट की तस्वीर शेयर की है.

यह भी पढ़ें; हॉलीवुड एक्टर नहीं ट्रेनर को डेट कर रही हिलेरी

इस पोस्ट में मेघा ऑटोवाले को गाली दे रही हैं.

मेघा रात के एक बजे सैर सपाटे पर निकली थी.

यह भी पढ़ें; D से डायवोर्स… लेकिन ऋतिक की लाइफ में D से कुछ और भी है

जब वह घर पहुंची तब उन्होंने देखा कि नोट पर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा है.

उसके बाद उन्हें पता चला कि ऑटोवाले ने उन्हें बेवकूफ बना दिया है.

यह नोट देखने में असली लगा रहा है.

लेकिन इसे भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी नहीं किया है.

टीवी एक्ट्रेस का पोस्ट

LIVE TV