गर्दिश में टीम इंडिया के सितारे, अगले महीने से जर्सी पर नहीं दिखेगा स्टार

टीम इंडियानई दिल्ली। नीली जर्सी वाली टीम इंडिया की वर्दी से जल्द ही ‘स्टार’ का निशान गायब होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य स्पॉन्सर स्टार इंडिया ने दोबारा स्पॉन्सरशिप के लिए बोली न लगाने का फैसला किया है। अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई और स्टार इंडिया के बीच करार इस साल मार्च के अंत तक समाप्त हो जाएगा। स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने बताया कि उन्हें इतने लंबे समय तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहने पर गर्व है।

उदय शंकर के मुताबिक, बोली न लगाने की मुख्य वजह बीसीसीआई और आईसीसी में लगातार हो रहे टकराव है। जिनको देखते हुए उन्होंने दोबारा नीलामी में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।

बीसीसीआई अधिकारीयों के मुताबिक, सहारा के बाद दिसंबर 2013 में टीम इंडिया के मुख्य स्पॉन्सर बने स्टार का अनुबंध अगले महीने मार्च में खत्म हो रहा है।

अधिकारीयों ने बताया कि, उम्मीद जताई जा रही है की 1 जून को शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को नया स्पॉन्सर मिल जाएगा। माना जा रहा है कि जर्सी पर इस बार डिजिटल स्पॉन्सर मिल सकता है।

कई डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने को तैयार हैं। इनमे पेटीएम सबसे आगे है। साथ ही यह भी हो सकता है की रिलायंस अपनी मोबाइल सर्विस जियो के साथ स्पॉन्सरशिप की दौड़ में आगे निकल सकती है।

LIVE TV