टीम इंडिया की गलतियों भरी शुरुआत, 10 ओवर में गवांए 3 विकेट

टीम इंडियानई दिल्ली: कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है. भारत ने 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं.

कटक वनडे में टीम इंडिया ने पहले पांच ओवर में 25 रन पर तीन विकेट (लोकेश राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन) खो दिए. एमएस धोनी और युवराज सिंह क्रीज पर हैं.

टीम के ओपनरों ने शुरुआती दो ओवरों में तेजी से रन बनाए. पहले दो ओवरों में 14 रन बन गए.

तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लोकेश राहुल (5) गलती कर बैठे और क्रिस वॉक्स की बाहर जाती गेंद पर बेन स्टोक्स को दूसरी स्लिप पर कैच थमा दिया.

टीम को दूसरा और बड़ा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में इसी ओवर की अंतिम गेंद पर लगा, जब लगातार दो चौके लगाकर कप्तान विराट कोहली 8 के निजी स्कोर पर स्लिप पर कट कर बैठे.

 तीसरा झटका भी जल्दी ही लग गया, जब पांचवें ओवर में ओपनर शिखर धवन एक बार फिर फेल रहे और 11 रन पर बोल्ड हो गए. उन्हें भी क्रिस वॉक्स ने लौटाया. तीन विकेट जल्दी खो देने के बाद धोनी ने सातवें ओवर में क्रिस वॉक्स को मेडन खेलना ही उचित समझा, क्योंकि उनकी गेंदें स्विंग हो रहीं थी.

युवी के तीन चौके!

आठवें ओवर में युवराज सिंह ने जेक बॉल की ढीली गेंदों का फायदा उठाया और ओवर में तीन चौके जड़कर 12 रन ठोक दिए है.

 

 

LIVE TV