विनोद कांबली बनना चाहते है पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच

एजेन्सी/   pakistan-cricket-team-650_650x400_81458676621नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को नए कोच की जरूरत है, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान टीम के कोच वकार युनुस अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वैसे, हार से आहत टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद टीम के कप्तान के रूप में कमान सरफराज अहमद को सौंपी गई है। लेकिन, कोच की जगह अब भी खाली है।

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली पाकिस्तान टीम के कोच बनना चाहते हैं। कांबली ने ट्विटर के जरिए कोच पद के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। दरअसल, पीसीबी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट समेत सोशल मीडिया पर इसका विज्ञापन भी दिया है। जिसे देखते ही कांबली ने अर्जी डाल दी है।विनोद कांबली ने जब पा‍किस्तान टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की तो इस पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि कैसे वो एक ‘खतरनाक’ देश में आकर रहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए कांबली ने ट्वीट किया कि ‘मैं बेरोजगार नहीं हूं। जब वसीम अकरम भारत आकर आईपीएल टीम के कोच बन सकते हैं तो वो क्यों नहीं।’अब देखना यह है कि कांबली का यह सपना पूरा हो पाता है या नहीं।
LIVE TV