टीका उत्सव शुरू होने की खुशी में दफ्तरों में भी लगेगी वैक्सीन,यहां जाने पूरी प्रक्रिया

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। रोजाना नए केसेस सामने आ रहे हैं। इस बीच सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज करने की कोशिश कर रही है। देश में आज से टीका उत्सव शुरू हो रहा है, इसी चरण में 11 अप्रैल यानी आज से सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कार्यस्थलों पर टीकाकरण की सुविधा कर्मचारियों को बाहर निकलने से रोकने में कारगर साबित होगी। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाकर कोरोना के खतरे से बचाया जा सकेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश के मुताबिक, उन दफ्तरों में टीका लगेगा जहां कम से कम 100 लोग इसे लेने के लिए तैयार होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बार अलग-अलग राज्य सरकारों को सर्कुलर भेज दिया। दफ्तरों में इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) बनाए जाएंगे। दफ्तरों में ठीक से वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी नोडल ऑफिसर पर रहेगी।

वैक्सीन के लिए पात्र कर्मचारियों की सूची तैयार कर उनका रजिस्ट्रेशन करना और उसके बाद कोरोना वैक्सीन लगवाने जैसे कार्यों की देखरेख नोडल अधिकारी करेंगे। जिन दफ्तरों में टीकाकरण होना है, उनकी पहचान होने के बाद पूरी डिटेल कोविन ऐप पर रजिस्टर की जाएगी। यह काम सरकारी दफ्तरों को समान रूप से करना होगा। दफ्तरों में कोविड वैक्सीन डोज का शुल्क 250 ही रहेगा।

LIVE TV