टीई3एन की शूटिंग के पीछे अमिताभ का बिग आईडिया

टीई3एनमुंबई। डायरेक्टर रिभु दासगुप्ता की फिल्म ‘टीई3एन’ की शूटिंग पहले गोवा में की जानी थी, लेकिन जब शूट की अनुमति नहीं मिल सकी तो मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कोलकाता में फिल्म की शूटिंग करने का सुझाव दिया।

टीई3एन की शूटिंग का दिया सुझाव

अमिताभ ने यहां फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान कहा, “फिल्म के डायरेक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा गए थे, लेकिन कुछ अनुमति की समस्या की वजह से वहां शूटिंग नहीं कर पाए। उन्होंने (फिल्म डायरेक्टर्स) वापस आकर कहा, ‘अब हम क्या करें?’ मैंने कहा, ‘कोलकाता चलते हैं।’ उन्होंने मुझसे कहा कि आप कोलकाता जा सकते हैं, तो मैंने कहा ‘क्यों नहीं?”‘

उन्होंने कहा, “हमने कोलकाता में डेराडंडा गिराया और एक बार के लंबे शेड्यूल में फिल्म की शूटिंग पूरी की।” फिल्म में अमिताभ जॉन विश्वास का किरदार निभा रहे हैं, जो रहस्यमय स्थितियों के बीच अपनी लापता पोती ढूंढ़ रहे होते हैं। बिग बी ने बताया कि कोलकाता उनके बेहद करीब है।
उन्होंने कहा, “शुरुआत में, मैं इससे बहुत आकर्षित था, जब आपको पहली नौकरी मिलती है तो आपको आजादी मिलती है, आप अपने तरह से जीते हैं।” फिल्म ‘टीई3एन’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी हैं। यह फिल्म 10 जून को रिलीज होगी।

फिल्म के लिए अमिताभ ऑडियंस से मांग रहे मदद

फिल्म ‘टीई3एन’ की रिलीज के लिए तैयार मेगास्टार अमिताभ बच्चन  ने कहा है कि वह फिल्म के प्रचार में दर्शकों की मदद चाहते हैं।

अमिताभ ने यहां फिल्म ‘टीई3एन’ के ट्रेलर लांच के दौरान संवाददाताओं से कहा, “यह तय करना जरूरी है कि हम अपनी फिल्मों के साथ कैसे जा रहे हैं और हमारे पास कुछ व्यावसायिक और शिक्षित लोगों का समूह है, जो राय देता है। हम दर्शकों से पूछना चाहेंगे कि हमें किस तरह की फिल्मों को बढ़ावा देना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “हम उनके द्वारा सुझाव चाहते हैं और अगर हमें उनके विचार पसंद आए तो हम उन्हें पुरस्कार देंगे।” यह पूछे जाने पर कि क्या ‘टीई3एन’ में उनका किरदार फिल्म ‘वजीर’ जैसा है? अमिताभ ने कहा, “आप इसलिए ऐसा महसूस करेंगे क्योंकि हर रहस्यमय या थ्रिलर फिल्म में कुछ समानताएं होती हैं लेकिन सही मायनों में यह फिल्म अलग है।

 

 

LIVE TV