टाटा स्टील की आमसभा को संबोधित कर सकते हैं साइरस मिस्त्री 

टाटा स्टीलमुंबई| टाटा स्टील ने शनिवार को कहा कि उसके अपदस्थ किए गए अध्यक्ष साइर मिस्त्री 21 दिसंबर को होने वाली शेयरधारकों की असाधारण आमसभा को संबोधित कर सकते हैं।

टाटा स्टील

टाटा स्टील ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल रिपोर्ट में कहा, “साइरस पी. मिस्त्री ने कंपनी को सूचित किया है कि वे अपनी बर्खास्तगी के संबंध में शेयरधारकों को लिखित और मौखिक रूप से सूचित करेंगे।”

मिस्त्री के अलावा कंपनी के बोर्ड के निदेशक नुस्ली एन. वाडिया भी शेयरधारकों को संबोधित कर सकते हैं।

कंपनी द्वारा दाखिल रिपोर्ट में कहा गया, “नुस्ली एन. वाडिया ने भी अपनी बर्खास्तगी के संबंध में शेयरधारकों को लिखित और मौखिक रूप से संबोधित करने की कंपनी से मंशा जाहिर की है।”

टाटा स्टील की असाधारण आम सभा 21 दिसंबर को होने वाली है। टाटा स्टील ने शुक्रवार को बीएसई को सूचित किया था कि कंपनी के निदेशक बोर्ड ने यह फैसला किया है कि मिी और वाडिया को कंपनी के निदेशक के पद से हटाने के प्रस्ताव को पारित करने के लिए एक असाधारण आम सभा का आयोजन किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, “निदेशक बोर्ड ने बहुमत से 25 नबंवर को एक परिपत्र प्रस्ताव जारी कर बोर्ड के अध्यक्ष पद से साइरस पी. मिी को तुरंत प्रभाव से हटाने और उनकी जगह बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट को अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है।”

भटट् साल 2013 के जून में कंपनी के स्वतंत्र निदेशक बनाए गए थे। वे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष रह चुके हैं।

LIVE TV