टाटा मोटर्स ने लांच किया Tata Tiago NRG AMT, देखें इसकी कीमत

नई दिल्ली। बेहद पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने कारों की फेहरिस्त में एक और कार लॉन्च कर दिया है। जी हां, टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Tiago के क्रॉसओवर वर्जन Tata Tiago NRG का ऑटोमैटिक वेरिएंट (AMT) लॉन्च कर दिया है। बता दें कि मैकेनिकल तौर पर NRG में कोई बदलाव नहीं किए गए है। ये रेगुलर Tiago का ज्यादा रग्ड वर्जन है जिसे अब ऑटोमैटिक ऑप्शन में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी दिल्ली के एक्स-शोरूम में कीमत 6.15 लाख रुपये रखी गई है।


NRG, 85PS/114Nm 1.2-लीटर पेट्रोल और 70PS/140Nm 1.05-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है। डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है और अब पेट्रोल NRG को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ AMT में भी खरीदा जा सकेगा।

जानें इसके वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट- Tiago NRG पेट्रोल

कीमत- 5.67 लाख रुपये

वेरिएंट- Tiago NRG पेट्रोल AMT

कीमत- 6.15 लाख रुपये

वेरिएंट- Tiago NRG डीजल

कीमत- 6.50 लाख रुपये

इसके फ्रंट और रियर में बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स और स्टैंडर्ड Tiago के मुकाबले में 10mm हायर ग्राउंड क्लीयरेंस (180mm vs 170mm) दिया गया है। इसके अलावा इसमें 14-इंच डुअल-टोन स्टील रिम्स, ब्लैक ग्रिल, रिफ्लेक्टर हेडलैम्प्स, पावर विंडो और इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल विंग मिरर्स दिए गए हैं।

oppo ने भारत में लांच किए रेनो सीरीज के दो स्मार्टफोन, देखें इसकी खासियत

Tiago NRG वेरिएंट में एडिशनल फीचर्स जैसे हार्मन से लिया गया 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट वार्निंग स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

टाटा टियागो के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल ट्रांसमिशन की तुलना में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले नए वेरिएंट की कीमत 45 हजार रुपये ज्यादा है। तो तैयार हो जाइए इस शानदार कार की सवारी के लिए।

LIVE TV