टमाटर के दाम दोगुने, मंत्री जी मान रहे आम बात

नई दिल्ली। दाल के बाद अब टमाटर के दाम दोगुने से ज्यादा बढ़ गए हैं। दिल्ली में टमाटर 51 तो देश के कई इलाकों में 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। लोगों के खाने से टमाटर गायब होने की कगार पर आ गया है। हालांकि इस महंगाई को खाद्य मंत्री आम बात मान रहे हैं।

खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने बुधवार को कहा, ‘हर साल जून से अगस्त तक आलू-टमाटर के दाम बढ़ते हैं। इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है।’ राम विलास पासवान महंगी होती दालों पर बताया, ‘इस साल खराब मौसम के कारण दाल उत्पादन में कमी आई है।’

खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि महंगाई पर सरकार की नजर है। जरूरत पड़ने पर स्टॉक से वस्तुएं खुले मार्कीट में बेची जाएंगी। वैसे मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक महंगाई दर मई में 0.79% हो गई जो अप्रैल में 0.34% थी। वहीं, जानकार बता रहे हैं कि अगर मानसून जल्दी आ गया तो इससे टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचेगा। इसके बाद टमाटर के दाम और ज्यादा बढ़ेंगे।

टमाटर के दाम यूं बढ़ रहे

दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में टमाटर की क़ीमती दुगनी हो गई हैं। मध्य प्रदेश में एक महीने में क़ीमत 20 रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं। वहीं महाराष्ट्र में भी कीमतों में 10-20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। टमाटर सबसे ज़्यादा महंगा गुजरात में हुआ है, जहां एक महीने में क़ीमतें तीन गुना बढ़ गई हैं।

दाल के दाम भी बढ़े

हाल ही में चना दाल के भाव 60-65 थे, जो अब बढ़कर 80 से 85 रुपए पर पहुंच चुके हैं। हालांकि अरहर दाल में स्थिरता अभी भी बनी हुई है। बाजार में अरहर दाल 130 से 140 रुपए किलो बिक रही हैं। सबसे महंगी उड़द दाल 150 रुपए प्रति किलो बिक रही है।

 

LIVE TV