झोला छाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन से 2 साल के बच्चे की मौत, परिजनों को धमकाकर भगाया

Report-Saurabh/Firozabad

फ़िरोज़ाबाद के एका इलाके में एक झोलाछाप डॉक्टर ने दो साल के मासूम को गलत इंजेक्शन लगने से मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजन डॉक्टर से बात करने पहुचे तो दबंग डॉक्टर ने अपनी  रायफल दिखाई ओर धमका कर भगा दिया. दबंग डॉक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने दबंग झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है

झोलाछाप डॉक्टर

वीडियो में रायफल दिखाकर कर धमका रहा यह झोलाछाप डॉक्टर रमेश है ,तस्वीरों में साफ देख सकते है किस तरह से रायफल के बल पर अपनी दबंगई दिखा रहा है.

अब हम पूरा मामला समझाते है फ़िरोज़ाबाद के थाना एका गाव में एक दो साल के बच्चे को तेज बुखार आया था. जिसका इलाज कराने के लिये परिजन गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर रमेश के पास ले गए.

जहा डॉक्टर ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगा दिया जिसके कुछ ही मिनट के बाद बच्चे की मौत हो गयी ,बच्चे की मौत के बाद परिजन उसके घर पहुचे तो दंबग  झोलाछाप डॉक्टर ने अपनी रायफल निकालकर धमकाया ही नही बल्कि गोली मार देने की धमकी देकर चलता कर दिया.

लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि की पुलिस ने जल्दबाजी में लापरवाही से मौत का मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन वीडियो में दिखाई गई रायफल दिखा कर धमकी का जिक्र कही नही किया गया.

जिससे साफ प्रतीत होता है कि कही ना कही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है.

बच्चे की मौत से परेशान परिजन न्याय के लिये  थाना पुलिस के पास जहा पुलिस ने भी चलता कर दिया. घटना के दूसरे दिन पीड़ित परिवार ने इंसाफ के  लिये फ़िरोज़ाबाद एसएसपी से गुहार लगाई है.

आगरा मंडल में तैनात जीआरपी इंस्‍पेक्‍टर ललित त्‍यागी गिरफ्तार, लूटी गई रकम बरामद

भगवान का रूप कहे जाने वाले ही इस तरह की हरकत पर आमादा हो जायेगे तो फिर लोग डॉक्टर पर कैसे भरोसे करेगे. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केश दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ऐसे में  सवाल यह उठ रहा है आचार संहिता में सभी के लायसेंसी हथियार जमा करा दिए थे फिर दबंग डॉक्टर की लायसेंसी रायफल जमा कैसे नही हुई ,यह भी पुलिस की जांच पर सवाल खड़े होते है.

LIVE TV