चेहरे की झुर्रियां और पिंपल हटाने का आसान तरीका…

एलोवेरा त्वचा पर जादू की तरह काम करता है इसीलिए कॉस्मेटिक्स या सौन्दर्य उत्पादों में एलोवेरा का इस्तमाल बहुत बड़ी मात्र में किया जाता है क्योंकि एलोवेरा में पाए जाने वाले दो रासायनिक तत्व Polysaccharides और Lignin त्वचा की तीनो परतो में जाकर बैक्टीरिया और फालतू ऑइल को त्वचा से बाहर निकाल देता है जिससे त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते है, इसके अलावा एलोवेरा म्रत त्वचा (डेड स्किन सेल्स) को हटाकर नई त्वचा सेल्स को बनाता है जिससे त्वचा सुंदर तथा स्वस्थ हो जाती है | एलोवेरा को सिर्फ नेचुरल रूप में इस्तमाल करने से ही त्वचा की बहुत सारी बीमारियाँ दूर हो जाती है जैसे एलोवेरा के गूदे और रस से चेहरा साफ़ करने से चेहरा कोमल और चमकीला हो जाता है |

चेहरे की झुर्रियां और पिंपल हटाने का आसान तरीका
एलोवेरा जेल बनाने का तरीका  – सबसे पहले एलोवेरा की ऊपरी सतह को काटें अंदर से एक पानी जैसा चिपचिपा गाढ़ा पदार्थ निकलेगा जो स्वाद में कड़वा होता है इसे किसी एयर टाइट बोतल में बंद करके फ्रिज में रखे बस एलोवेरा जेल उपयोग के लिए तैयार है | इसको हर रोज चेहरे पर लगाने से त्वचा चमक उठेगी और त्वचा में कसावट भी आयेगी | आप चाहे तो इसको सारे शरीर पर मल सकते है इससे त्वचा साफ़, सुंदर ,बेदाग और कोमल हो जाएगी|

एलोवेरा से चेहरे की झुर्रियां हटाने का उपचार

  • एलोवेरा का गूदा (Pulp) और बेसन मिलाकर चेहरे पर रात को लेप करें तो झुर्रियाँ मिट जाती हैं।
  • नीबू के छिलकों को पीसकर एलोवेरा के गूदे के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियाँ मिट जाती हैं।
  • मुँह पर कहीं भी काले दाग या चकते हों तो टमाटर के साथ एलोवेरा के गूदे को मिलाकर लेप करें, काली झाइयाँ एवं पुरानी झुर्रियाँ भी दूर हो जाती हैं।
  • Aloe Vera के गूदे में तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर चेहरे पर मलें तो झुर्रियाँ मिट जाती हैं।
  • Aloe Veraके गूदे में चिरौजी को पीसकर लेप करें तो त्वचा की सलवटें मिट जाती हैं।
  • चंदन का बुरादा, जायफल तथा कालीमिर्च समान भाग में लेकर एलोवेरा के गूदे के साथ पीसकर लेप बनाएँ। इस लेप को चेहरे पर लगाने से झाइयाँ, मुँहासे मिट जाते हैं।
  • मंजीठ का पाउडर 1 चम्मच, ग्वारपाठे के पत्तों का गूदा 4 चम्मच लेकर आधा चम्मच भर हल्दी मिलाकर, नहाने से पहले चेहरे की त्वचा पर लेप करें तो कुछ ही दिनों में चेहरे की त्वचा सामान्य हो जाती है
  • नीबू  के छिलकों को पीसकर देसी घी में मिलाकर एलोवेरा के रस के साथ गरम करके उबटन की तरह प्रतिदिन मलें तो झुर्रियाँ जाती रहती हैं।

क्रिस प्रैट को उपवास से मिली वजन कम करने में मदद
एलोवेरा से चेहरे की कील मुहासे हटाने का उपचार

  • नीम के पेड़ की छाल का रस एलोवेरा के गूदे के साथ मिलाकर गरम करें एवं चेहरे पर लगाएँ, मुँहासे एवं काले तिल के निशान भी साफ हो जाते हैं। यह भी पढ़ें – झाइयां दूर करने के घरेलू उपाय
  • दही, चोकर और एलोवेरा का गूदा मिलाकर मुँहासों पर लगाने से वे शीघ्र सूखने लग जाते हैं।
  • देशी पान की जड़ और एलोवेरा का रस गरम करके नहाने से पहले चेहरे पर लगा लें, दो सप्ताह में मुँहासे हमेशा के लिए निकलना बंद हो जाते हैं।
  • अजवायन, तुलसी के पते, शहद  और एलोवेरा का गूदा मिलाकर चेहरे पर मलें, रंग गोरा होकर चेहरा चमकदार हो जाता है।
  • एलोवेरा के बेहतरीन नुस्खे : दाद, खुजली, घाव, फोड़े-फुंसियों और जली त्वचा के इलाज के लिए
  • गाय का दूध, अरारोट और एलोवेरा का गूदा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। बाहर जाते समय मेकअप के तौर पर इसे लगाएँ। चेहरे पर चमक बढ़कर सुंदरता आ जाती है
  • ग्वारपाठे के गूदे में पिसा हुआ नमक मिलाकर होठों पर लगाने से होठों का फटना ठीक हो जाता है।
  • खीरे के टुकडो को पीसकर रस निकालें-इस रस के समान मात्रा में एलोवेरा के गूदे का रस लेकर फटी त्वचा पर मलें तो त्वचा का रूखापन चला जाता है।

 

LIVE TV