झील में गिरा था एक शख्स का iPhone, एक साल बाद सूखा पड़ा तो इस हालत में मिला वापस

ताइवान में अब तक का सबसे बुरा सूखा पड़ रहा है जिससे वहां के लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लेकिन चेन नाम के शख्स के लिए यह आपदा अवसर में तब बदल गई जब उसे एक साल पहले झील में गिरा अपना iPhone 11 दोबारा से मिल गया। दरअसल, बारिश की कमी के कारण झील का पानी सूख गया था, जिसके चलते झील में गिरी हुई चीज़ें साफ़-साफ़ नज़र आने लगी। चेन ने रविवार को एक वायरल फेसबुक पोस्ट में कहा, कि उन्होंने पिछले साल सन मून लेक में पैडलबोर्डिंग के दौरान अपना आईफोन गिरा दिया था।

ताइवान समाचार के मुताबिक़ झील एक बंजर भूमि में बदल गई है, क्योंकि द्वीप पानी की भारी कमी से ग्रस्त है। जैसे ही सन मून लेक में पानी का स्तर एक रिकॉर्ड लेवल से कम हो गया, एक कार्यकर्ता ने चेन को ये बताने के लिए संपर्क किया कि उसका आईफोन मिल गया है। चेन का कहना है, कि वो ये खबर पाकर खुशी के मारे सो नहीं सके।

हालांकि, ये पूरी तरह से कीचड़ में दबा था, लेकिन, ये चमत्कार है कि स्मार्टफोन अभी भी काम कर रहा है। एक झील के अंदर पर एक वर्ष डूबे रहने के बावजूद, इसके वॉटरप्रूफ कवर ने इसे भीगने नहीं दिया।

LIVE TV