झारखंड विधानसभा मतदान के बीच नक्सली हमला, सुबह से लगातार वोटिंग  

झारखंड।  झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. नक्सली हमले का कारण दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. यहां पर आज 13 विधानसभा की 6 जिलों में मतदान होना है. कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों का भाग्य तैयार करेंगे.

झारखंड विधानसभा मतदान

गृह मंत्री अमित शाह की अपील

गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के लोगों से बड़ी संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की है. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड को भ्रष्टाचार और नक्सलवाद से मुक्त रखने और यहां विकास की गति को बनाये रखने के लिए एक स्थिर, निर्णायक और पूर्ण बहुमत वाली सरकार आवश्यक है. प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर झारखंड को विकास के पथ पर अग्रसर रखने में योगदान दें.

स्वास्थ्य मंत्री ने वोट डाला

गढ़वा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी और राज्य के स्वास्थ मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सबको अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.

भालू के दिनोंदिन बढ़ते आतंक के बावजूद वन विभाग खामोश, स्थानीय लोग परेशान

मतदान के बीच नक्सली हमला

झारखंड में मतदान के बीच बड़ी खबर आ रही है. गुमला जिले के विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने एक पुल उड़ा दिया है. विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. हालांकि इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. गुमला के डिप्टी कमिश्रनर शशि रंजन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमले की वजह से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा है. पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

अबतक 7.12 फीसदी वोटिंग

झारंखड में मतदान धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. अब तक राज्य में 7.12 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. ताजा अपडेट के मुताबिक अबतक लोहरदगा में 11.68 फीसदी, डाल्टेनगंज में 10.07 प्रतिशत, पांकी विधानसभा में 9.02 फीसदी, विश्रामपुर में 9.5 फीसदी वोटिंग हुई है. छतरपुर विधानसभा में अबतक 10.08 फीसदी, हुसैनाबाद में 9.07 फीसदी वोटिंग की खबर है. नक्सल प्रभावित गढ़वा में अब तक 11 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं भवनाथपुर में 10 प्रतिशत मतदाता अबतक वोट डाल चुके हैं.

 

LIVE TV