झारखंड में सामने आया कोरोना संक्रमितों का भयावय आकड़ा, एक साथ मिले इतने मरीज

रांची. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है। जहां एक तरफ़ कोरोना मरीजों के ठीक होने की खब़र सामने आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के नए मामालों में भी तेज़ी से इजाफ़ा हो रहा है। कोरोना ने भारत के कई राज्यों को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले रखा हैं जिसके चलते अब झारखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है।

झारखंड में सोमवार को कोरोना के 40 नए केस मिले हैं। सोमवार को धनबाद में 14, जमशेदपुर में 10, कोडरमा में 4, हज़ारीबाग में 3, रांची, गढ़वा, सिमडेगा तथा लोहरदगा में दो-दो तथा गुमला में एक नए संक्रमित मरीज मिले। पाए गए संक्रमितों में से अधिकतर संख्या प्रवासियों की हैं।

LIVE TV