झारखंड: नक्सलियों ने की नर्सिंग होम के मालिक की हत्या

 नक्सलियों नेरांची। झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को नर्सिंग होम के मालिक योगेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि योगेश ने नक्सलियों के जबरन वसूली के रुपयों को अपने व्यापार संबंधी बैंक अकाउंट में जमा करने से मना कर दिया था, इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।

सूत्रों की गर मानें तो नक्सलियों ने योगेश को बुलाया। योगेश के मना करने के बाद रांची से 130 किलोमीटर दूर स्थित कुचाई में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसके वाहन को आग लगा दी। योगेश ने पेट्रोल पंप मालिक की गिरफ्तारी का उदाहरण देते हुए नक्सलियों के फरमान को मानने से इनकार कर दिया था।

पुलिस ने योगेश पर नक्सलियों का शुभचिंतक होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके नर्सिग होम से गिरफ्तार किए गए दो नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर हमला किया था। वहीं, झारखंड में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियां कालेधन को सफेद बनाने की कोशिश में लगे नक्सलियों पर कड़ी नजर जमाए हुए हैं।

पुलिस ने 10 नवंबर को रांची के बाहरी इलाके बेरो से नंद किशोर नामक पेट्रोल पंप के मालिक को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, वह 25 लाख रुपए की नकद राशि बैंक में जमा कराने जा रहा था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान किशोर ने इस बात को स्वीकार किया है कि यह राशि नक्सली संगठन ‘पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई)’ के प्रमुख दिनेश गोपे की है। किशोर इन पैसोंको दिनेश के खाते में पेट्रोल और डीजल की बिक्री के आधार पर जमा कराने जा रहा था।

LIVE TV