झाबुआ जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन एक्शन पर …

झाबुआ ( मध्य प्रदेश )

रिपोटर – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

पश्चिमी मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई के तहत अतिक्रमण मुहिम चलाया । जिसको लेकर जिला मुख्यालय के आला अधिकारी आज ग्राम बिलिडोज के ग्रीन पार्क के सामने हुए 9 अवैध कच्चे मकानों को तोड़ कर कब्जा हटाने के इरादे से दल बल के साथ मौके पर पहुंचे ।

 

सुबह से ही पुलिस का भारी बल चिन्हित अवैध मकानों पर पहुच कर नगरपालिका झाबुआ के कर्मचारी अधिकारियों के साथ एसडीएम झाबुआ खरारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने पहुचे थे।

 

गैस सिलिंडर लेते समय इन बातो का रखे हमेशा ध्यान , वरना हो सकता बड़ा हादसा

लेकिन मोके पर पहुँच कर एसडीएम खरारी ओर उनकी टीम ने जब कार्यवाही शुरू की तभी कोंग्रेसी नेताओ का जमावड़ा हुआ और बातचीत में मसले का हल मोहलत निकला हैं।

जहाँ एसडीएम खरारी ने बताया कि जल्द ही सुनिश्चित कर समस्त 9 परिवारों को किसी अन्य स्थान पर विस्थापित किया जाएगा और कब्जाधारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के फैसले को मानते हुए अपनी सहमती दी है।

LIVE TV