झाँसी में रशियन आर्म्स फोर्स और इंडियन आर्मी कर रहे इंदिरा सीरीज में सहभागिता

REPORT:-KULDEEP AWASTHI/JHANSI

झांसी जिले की बबीना छावनी में बीते 8 दिनों से चल रही ड्राइव अपने समापन की ओर है. तोपे व टैंकों की गड़गड़ाहट जारी है. रशियन आर्म्स फोर्स और इंडियन आर्मी एक साथ इंदिरा सीरीज में सहभागिता कर रही है.

11वीं बार आयोजित हो रही सीरीज की शुरुआत 2017 में हुई थी. इसका सीधा मकसद आतंकवाद को मिटाने और हटाने के लिए है. मंगलवार को अभ्यास के क्रम में तोपों और टैंकों ने खूब निशाना साधा जमकर बमबारी हुई.

 रशियन आर्म्स फोर्स और इंडियन आर्मी

ग्लोबल टेररिज्म के खिलाफ 1000 से ज्यादा जवान इसमें अभ्यास कर रहे है. आर्मी बबीना में एयर फोर्स पुणे में और नेवी फोर्स गोवा में अलग-अलग शिरकत कर रही है.

कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व परिषद सचिव ने की कार्यों की समीक्षा

रशियन आर्म्स फोर्स – इंडियन आर्मी इस अभ्यास से प्रयास कर रही है कि किसी तीसरे देश की मदद की जा सके.

यूनाइटेड नेशन मेंटर के तहत अगर कोई और देश मदद मांगता है तो दोनों देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ उस देश की मदद करने को तैयार है.

LIVE TV