झाँसी डीएम बने गरीबों का सहारा, ठिठुरते गरीबों को बांटे कंबल

REPORT:-KULDEP AWASTHI

झांसी, आसमान के नीचे कोई भी सोचा ना मिले यदि कोई मिलता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी लगातार भ्रमण करते हुए यह अवश्य सुनिश्चित करें कि असहाय निर्बल व गरीब को ठंड में परेशानी ना हो। उन्हें रेन बसेरा में रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, रैन बसेरे में जरूरतमंद को भोजन चाय उपलब्ध कराई जाए।

यह निर्देश जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी ने आज और रात्रि भ्रमण के दौरान रैन बसेरा तथा नगर में अलाव जलने की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए दिए।

कंबल वितरण

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा, आश्रय स्थल  डेरिया पुरा, आश्रय स्थल शिवाजी नगर का जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरित भी किए साथ में एसएसपी, एडीएम ,व एसपी सिटी ने भी लगभग 50 लोगों को कंबल वितरित किए।

आश्रय स्थल के औचक निरीक्षण पर काफी संख्या में लोगों को सोता हुआ पाया उन्होंने वहां रहने वाले लोगों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि बस स्टैंड स्थित लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को रैन बसेरा में रहने की जानकारी दी जाए।

अखिल भारतीय प्राइस मिनी महिला प्रतियोगिता, मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी एवं हॉकी यूनिट ऑफ़ तमिलनाडु के बीच हुआ पहला मुकाबला

साथ ही डडियापुर व शिवाजी नगर में स्थित रैन बसेरे के बारे में भी लोगों को जागरूकता हो ताकि जरूरतमंद रैन बसेरा में आकर रह सके। रैन बसेरा में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं चौकस पाकर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री राम अक्षय वर चौहान ,एसपी सिटी श्री श्री प्रकाश द्विवेदी ,अपार आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्ता ,तहसीलदार अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LIVE TV