झटपट घटाएं भिंडी से अपना बढ़ा हुआ वजन और रखें बीमारियों को कोसो दूर!

भिंडी की सब्जी हर घर में बनती और लगभग सभी की फेवरेट होती है। लेकिन क्या आपको मालूम है भिंडी जितनी खाने में टेस्टी होती है उतनी ही सेहत के लिए फायदेमंद है। दरअसल, भिंडी में विटामिन्स, मिनर्ल्स व अन्य नुट्रीएंट्स अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। भिंडी का सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भिंडी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है।

झटपट घटाएं भिंडी से अपना बढ़ा हुआ वजन और रखें बीमारियों को दूर!

भिंडी के फायदे:

भिंडी न सिर्फ सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि इसका सेवन आपको वजन कम करने में भी मदद करता है। दरअसल, एक कटोरी भिंडी में सिर्फ 33 कैलोरी होती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है। इसके अलावा भिंडी का पानी पीकर आप तेजी से वजन घटा सकते हैं। यह मेटाबॉलिज्म और पाचन क्रिया को सही रखता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

जीबी इंस्टीट्यूट आपको दे रहा है मेडिकल के क्षेत्र में करियर संवारने का शानदार मौका…

भिंडी में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है जो कि आपके डाईजेशन को दुरूस्त रखता है। इससे आप पेट फूलने, पेट में मरोड़ आना, एसिडिटी व डायरिया आदि से आप बचे रहते हैं। इसके अलावा भिंडी में लो ग्लाइसेमिक इन्डेक्स होता है जो शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है।

भिंडी में विटामिन्स ए और सी भरपूर मात्रा में होती है। इसलिए भिंडी का सेवन करने से आंखों की रोशनी सही रहती है। इसके अलावा भिंडी में ल्यूटिन, बीटा-कैरोटीन जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं, जिससे आंखों की बीमारियों का खतरा कम रहता है।

इन सुपरफूड्स को डाइट में शामिल कर बच्चों का दिमाग बनाएं कंप्यूटर जितना तेज़

सिर्फ इतना ही नहीं भिंडी में अधिक मात्रा में पोटेशियम भी पाया जाता है, जो शरीर में फ्लूइड के स्तर को बैलेंस करता है। साथ ही यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करती है। इसके अलावा अगर आप रोज भिंडी के पानी का सेवन करते हैं तो कई बीमारियों से दूर रहेंगे।

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भिंडी खाना काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि भिंडी में फोलेट पाया जाता है जो कि प्रेग्नेंट औरत के पेट में पल रहे बच्चे की ग्रोथ को गति देता है।

LIVE TV