जरा संभलकर पियें पानी, जा सकती है आपकी जान

ज्यादा पानी पीना जानलेवाहमारे जीवन में पानी का महत्व बहुत अधिक है या यूं कहें कि पानी के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। वहीं पानी को हमारे शरीर में होने वाली तमाम बीमारियों के लिए रामबाण इलाज भी माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ज्यादा पानी पीना जानलेवा भी हो सकता है।

ज्यादा पानी पीना जानलेवा

दक्षिणी लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि जब आप अस्वस्थ हों तो ऐसी स्थिति में पानी का अधिक सेवन आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इससे आपकी जान भी जा सकती है। डॉक्टरों ने 59 वर्षीय एक महिला का उदाहरण देते हुए बताया कि जरूरत से ज्यादा पानी की वजह से वह गंभीर रूप से बीमार हो गई थी और उसे हॉस्पिटल में उसका इलाज कराया गया था।

महिला के मूत्रमार्ग में इनफेक्शन था और किसी अन्य डॉक्टर की सलाह पर यह समस्या दूर करने के लिए उसने अधिक पानी पीना शुरु कर दिया जिससे उसकी समस्या और अधिक बढ़ गयी जिसके बाद उसे हास्पिटलाइज कराना पड़ गया था। डॉक्टरों ने बताया कि जब कोई व्यक्ति थोड़ी ही देर में काफी अधिक पानी पी ले तो उसके रक्त में नमक की मात्रा खतरनाक रुप से कम हो जाती है। इससे उल्टी और सिरदर्द जैसी समस्याओं के साथ साथ गंभीर स्थिति में मस्तिष्क फूल सकता है और मौत भी हो सकती है। यह रिपोर्ट ‘बीएमजे केस रिपोर्ट’ में प्रकाशित हुई है।

LIVE TV