मोदी के जलवे से घबराया पाक, अपने ही आका को दे दिया जोर का झटका

मोदी के जलवे से घबराया पाक, अपने ही आका को दे दिया जोर का झटकाइस्लामाबाद। जमात-उद-दावा सरगना और मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को उसी के ही पनाहगाह देश पाकिस्तान ने जोर का झटका दिया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत सरकार ने हाफिज पर शिकंजा कसने के लिए उसे आतंकवाद निरोधक कानून के दायरे में ले आया है। इसके साथ ही सईद को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में भी शामिल किया गया है।

डॉन की खबरों के मुताबिक पंजाब प्रांत की सरकार ने हाफिज सईद और उसके करीबी आतंकी सहयोगी काजी काशिफ पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हे आतंकवाद निरोधक कानून की चौथी अनुसूची में डाल दिया है। जिसमें पहले से ही अब्दुल्ला ओबैद, जफर इकबाल और अब्दुर रहमान आबिद के नाम शामिल हैं। सईद और उसके साथियों को 30 जनवरी को नजरबंद किया गया था।

खबरों के मुताबिक आतंकी हाफिज पर पाक सरकार की ताजा कार्रवाई उसकी कोई चाल का हिस्सा हो सकती है। क्योंकि इससे पहले भी पाकिस्तान आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने का दिखावा करता रहा है। लेकिन इस बार पाकिस्तान के मिजाज में थोड़ी सख्ती नजर आ रही है क्योंकि यह कार्रवाई ऐसे वक्त हुई है जब आतंकी हमलों के बाद बौखलाया पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।

गृह मंत्रालय ने इन सभी की पहचान जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के सक्रिय सदस्य के रुप में की गयी है और मंत्रालय ने आतंकवाद निरोधक विभाग को इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भी हाफिज सईद पर ऐसी कार्रवाई की गयी थी लेकिन  अक साल बाद 2009 में ही अदालत ने उसे रिहा कर दिया था।

वहीं चौथी अनुसूची में किसी का भी नाम शामिल होना साफ साफ यह बताता है कि ऐसे लोगों का आतंकवाद से संबंध है और इस सूची में शामिल लोगों की यात्रा प्रतिबंधित कर दी जाती है और साथ ही साथ उनको संपत्तियों की जांच का सामना भी करना पड़ है। इस नियम का उल्लंघन करने वाले को तीन साल की कैद और जुर्माना या फिर दोनों सजा हो सकती है।

LIVE TV