जोमैटो के डिलिवरी बॉय ने खरीदी अपनी ड्रीम बाइक,कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

अगर कोई सच्ची लगन से काम करें तो उसको उसका फल जरूर मिलता है. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के एक कर्मचारी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. जिसमें उसने 5 महीनों की कमाई में अपनी ड्रीम बाइक खरीद ली और अब लोग उसकी कड़ी मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से.

zomato

सूरज ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो में करनाल, हरियाणा के डिलीवरी ब्वॉय है. उन्होंने कड़ी मेहनत की और पैसे बचा कर शानदार अपने सपनों की बाइक ले ली. सूरज की ड्रीम बाइक ऐसी है कि कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करने वाले भी खरीदने से पहले 10 बार सोचेंगे.यहां तक कि सूरज की लगन से प्रभावितत होकर जोमैटो कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी उनकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए एक ट्विट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो आपको आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता है. उन्होंने यह भी लिखा कि सूरज अपनी नई KTM RC 200 बाइक पर फूड डिलिवरी करते हैं और उनकी तारीफ होनी चाहिये.

सर्जिकल स्ट्राइक के चलते घुसपैठ में कमी के सवाल का जवाब मोदी सरकार ने बखूबी तरीके से दिया , जाने कैसे…

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अपने ट्विट में उन्होंने लिखा कि उनकी करनाल टीम में शामिल सूरज ने 5 महीनों तक पैसे बचा कर अपने सपनों की बाइक खरीदी है. अगर आपको वह अपनी सुपरकूल बाइक पर दिखें, तो उनकी प्रशंसा करें. वहीं सूरज की बाइक की ऑनरोड कीमत 2.23 लाख रुपये है. KTM RC 200 में 199.5सीसी का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 25 बीएचपी की पॉवर और 19 एनएम टॉर्क देता है. KTM RC 200 में फ्रंट में डुअल प्रोजेक्टर हैडलैंप और फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें एलईडी टेल लैंप और टर्न इंडीकेटर्स एलईडी का फीचर है. नई KTM RC 200 में फ्रंट और रिअर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. KTM RC 200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.91 लाख रुपए है और इसका मुकाबला यामाहा की नई YZF-R15 V3.0 से है.

LIVE TV