जोधपुर में राष्ट्रपति का दो दिवसीय दौरा, संसद भवन की तर्ज पर बने हाईकोर्ट का करेंगे उद्घाटन

रिपोर्ट –  हरि विश्नोई

जोधपुर। राष्ट्रपति 6 दिसंबर को जोधपुर आएंगे रात में वहीं सर्किट हाउस में आराम करेंगे। इसी के मद्देनजर सर्किट हाइस की सभी तैयारियों को पुख्ता कर लिया गया हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के जरिए सभी का फीडबैक भी लिया गया है। राष्ट्रपति का जोधपुर में दो दिवसीय कार्यक्रम है।

जोधपुर में राष्ट्रपति

सर्किट हाउस की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्किट हाउस में का जायजा लिया गया। राष्ट्रपति 7 दिसम्बर को एम्स अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रथम दीक्षांत समारोह में डिग्रीयो का वितरण करेंगे, तथपश्चात राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेगें ।

राष्ट्रपति की अगुवाई के लिए  उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, महामहिम  राज्यपाल कलराज मिश्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,केन्द्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, जोधपुर  सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत,उच्चतम न्यायालय के न्यायाधिपति, चार राज्यों के मुख्य न्यायाधीश, सहित  तमाम न्याय जगत की हस्तियां  जोधपुर आ रहीं हैं ।

अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चढ़ी फर्जीवाड़े की भीड़, दर्जनों अपात्र नहीं ले पा रहे लाभ

जोधपुर का प्रशासन इनकी सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के लिए जुटा हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के लिए  7 दिसम्बर को सुबह सर्किट हाउस नाश्ता के लिए हेरिटेजो डोम बन कर तैयार हो गया हैं । तमाम प्रशासनिक अधिकारी की अलग कमेटी बनाई गई है। जो दिन रात मुस्तैद रहकर राष्ट्रपति के जोधपुर प्रवास को ऐतिहासिक बनाने के कार्य कर रहीं हैं।

 

 

LIVE TV